Headlines
Loading...
यूपी : उद्योगपुरम परतापुर में हाउस टैक्स बकाये को लेकर दो प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने किया तालाबंदी।

यूपी : उद्योगपुरम परतापुर में हाउस टैक्स बकाये को लेकर दो प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने किया तालाबंदी।


मेरठ। उद्योगपुरम परतापुर में नगर निगम की टीम पहुंची। बकाया गृहकर वसूली के लिए दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी की। इससे खलबली मच गई। कार्रवाई के भय से कुछ प्रतिष्ठानों के भवन स्वामियों ने मौके पर ही बकाया गृहकर चुकाने के लिए चेक थमा दिए।

वहीं नगर निगम के संपत्ति अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक केशव प्रसाद और प्रवर्तन दल परतापुर उद्योगपुरम पहुंचे। दिल्ली रोड और औद्योगिक क्षेत्र स्थित आधा दर्जन प्रतिष्ठानों से बकाया गृहकर वसूली के लिए तालाबंदी की कार्रवाई शुरू की। 

वही एक प्रतिष्ठान के भवन स्वामी ने जिस पर छह लाख रुपये का गृहकर बकाया था, उसने तीन लाख रुपये जमा किए। जबकि दो प्रतिष्ठान के भवन स्वामियों ने बकाया गृहकर जमा नहीं किया। जिससे उनके प्रतिष्ठान पर तालाबंदी की गई। इसके अलावा एक और प्रतिष्ठान पर तालाबंदी की गई। जिस पर तीन लाख रुपये गृहकर बकाया है।

वहीं दूसरी तरफ़ कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार को मेगा ऋण मुक्ति शिविर लगाया गया। जिसके अंतर्गत 120 पुराने खातों की एकमुश्त ऋण राशि जमा की गई। वहीं योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बैंक शाखा में लगे शिविर में 120 खातों को बंदकर करीब सात लाख रुपये का ऋण जमा किया गया। 

वहीं बैंक के मेरठ मंडल प्रमुख निलेश कुमार ने ग्राहकों को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए समय से ऋण जमा करने के लिए प्रेरित किया। शाखा प्रबंधक निवेश कुमार, राजकुमार, रवि कुमार, नितिन सिंघल, अंकुर, ब्रजकिशोर आदि मौजूद रहे।