Headlines
Loading...
यूपी : गोरखपुर मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में जल्द शुरू होगी न्यूरो सर्जरी।

यूपी : गोरखपुर मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में जल्द शुरू होगी न्यूरो सर्जरी।


गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में अब न्यूरो सर्जरी भी शुरू हो जाएगी। विभाग के आपरेशन थियेटर में माइक्रो स्कोप व ड्रिल मशीन आकर रखी है। एक-दो दिन में इसे इंस्टाल कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद रोगियों की सर्जरी होने लगेगी। उन्हें बाहर उपचार कराने से राहत मिल जाएगी। कालेज प्रशासन एक मार्च से आपरेशन थियेटर व आंतरिक रोगी विभाग (आइपीडी) शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

वहीं सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में दो माह पहले सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती हो चुकी है। बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में रोगी देखे जा रहे हैं। हार्ट की आइपीडी व कैथ लैब भी शुरू हो चुकी है, हार्ट के रोगियों का आपरेशन किया जा रहा है। अब न्यूरो के रोगियों को भी राहत मिलने वाली है। कालेज प्रबंधन का कहना है कि कालेज के पास पर्याप्त संख्या में एसआर, जेआर, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय हैं। 

वहीं इनकी कमी नहीं होगी। एनेस्थीसिया के डाक्टर भी उपलब्ध हैं। आपरेशन थियेटर बन कर तैयार हो चुका है। उसमें माइक्रो स्कोप व ड्रिल मशीन भी लाकर रखी हुई है। उसे इंस्टाल करना है। कंपनी के इंजीनियर आए थे। उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक-दो दिन में मशीनें इंस्टाल हो जाएगी। तीन न्यूरो सर्जन हैं। कोशिश की जा रही है कि एक मार्च से न्यूरो के रोगियों का भी आपरेशन शुरू कर दिया जाए।

वहीं सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक के न्यूरो सर्जन डा. सतीश कुमार नायक ने बताया कि न्यूरो का आपरेशन थियेटर व आइपीडी शुरू होने वाली है। तैयारी की जा रही है। अब न्यूरो के रोगियों का भी यहां आपरेशन किया जा सकेगा।
वहीं मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. गणेश कुमार ने कहा कि आपरेशन थियेटर में मशीनें इंस्टाल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सारी व्यवस्था हमारे पास है। कोशिश की जा रही है कि एक मार्च से आपरेशन शुरू हो जाए।