Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में अब इस नए तरीके से हो रही फ्लैट और प्लॉट के नाम पर ठगी।

यूपी: लखनऊ में अब इस नए तरीके से हो रही फ्लैट और प्लॉट के नाम पर ठगी।


लखनऊ। राजधानी में फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर ठग रोज नया-नया तरीका खोज रहे हैं। गोमतीनगर पुलिस ने फैंटसी इंफ्रावेंचर के सहनिदेशक विनोद कुमार को जमीन के नाम पर नौ लाख की ठगी के आरोप में मऊ से गिरफ्तार किया है। उधर, पारा पुलिस ने भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर महिला की जमीन बेचने वाले आरोपित तुषार दीवान को गिरफ्तार किया है।

वहीं एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक फैंटसी इंफ्रावेंचर के सहनिदेशक विनोद कुमार लोगों को कम कीमत पर प्लाट मुहैया कराने की बात कहकर ठगी करता था। उसने अपने बड़े भाई रंजीत से साथ मिलकर कंपनी बनाई थी। दोनों ने बाराबंकी में प्लाट दिलाने के नाम पर डा. जमील अहमद अंसारी से नौ लाख रुपये लिए थे। 

वहीं दूसरी तरफ रुपये लेने के बाद भी उन्हें प्लाट नहीं दिलाया। जब डा. जमील ने रुपयों की मांग की तो उन्हें धमकी दी। डा. जमील की तहरीर पर रंजीत और विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, पारा पुलिस ने जमीन के नाम पर फर्जीवाडा़ करने के मामले में सरोजनीनगर के हिंदनगर में रहने वाले तुषार दीवान को गिरफ्तार किया है।