Headlines
Loading...
यूपी : मथुरा में पुराने बस स्टैंड पर सोमवार रात बस में आग लगने एक यात्री की हुईं मौत।

यूपी : मथुरा में पुराने बस स्टैंड पर सोमवार रात बस में आग लगने एक यात्री की हुईं मौत।


मथुरा। पुराने बस स्टैंड पर सोमवार रात बस में आग लगने और एक यात्री की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चालक और परिचालक फरार हो गए। दोनों की संविदा समाप्त कर दी गई। विभागीय जांच में आग लगने का कारण बस में रखे साल्यूशन को माना गया है। जांच रिपोर्ट निदेशालय भेज दी गई है।

वहीं इस मामले में पुराना बस स्टेशन प्रभारी प्रेम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया, मथुरा से अलीगढ़ से जाने के लिए बुद्ध विहार डिपो अलीगढ़ क्षेत्र की अनुबंधित बस यूपी 81 बीटी 6598 बस अड्डे पर खड़ी थी। बस में साढ़े छह बजे धुआं उठा और आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की जलकर मृत्यु हो गई। 

वहीं जांच में पाया गया कि चालक की खिड़की के पास ज्वलनशील पदार्थ रखा था। इसके कारण बस में आग लग गई। बस में ज्वलनशील पदार्थ रखना प्रतिबंधित है। रिपोर्ट में ज्वलनशील पदार्थ के चार डिब्बे बस स्टेशन पर रखे होने का भी जिक्र भी किया है। कोतवाल विजय कुमार ने बताया, आरोपित चालक तेजवीर सिंह और परिचालक सुरेंद्र कुमार फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

वहीं विभागीय जांच में अफसरों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की बात को खारिज कर दिया। एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि संयुक्त जांच में पाया गया है कि चालक की सीट के पास ही साल्यूशन के डिब्बे रखे थे। साल्यूशन लीक हुआ होगा, इस दौरान किसी ने या तो बीड़ी-सिगरेट फेंक दी या फिर बस हीट होने के कारण साल्यूशन ने आग पकड़ ली। नरेश गुप्ता ने बताया कि मामले की रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही है। चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है।

वहीं हादसे में मृत शैलेश उपाध्याय के भाई मनीष ने बताया कि सोमवार शाम से ही शैलेष को काल कर रहे थे, काल रिसीव नहीं हो रही थी। वाट्सएप पर मैसेज का भी जवाब नहीं मिला। मंगलवार सुबह न्यूज में हादसे की जानकारी हुई तो वह कोतवाली आ गए। बताया कि सभी रिश्तेदार सोमवार शाम को वृंदावन स्थित बैरागी बाबा आश्रम में ठहरे हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शैलेष तो अलीगढ़ के लिए लौट रहे थे, जबकि अन्य लोग वृंदावन में ही रुक गए।