Headlines
Loading...
यूपी: पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने रविदास जयंती की तैयारियों और सुरक्षा का सीर गोवर्द्धन में लिया जायजा।

यूपी: पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने रविदास जयंती की तैयारियों और सुरक्षा का सीर गोवर्द्धन में लिया जायजा।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। संत रविदास जयंती की तैयारियां और सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार की दोपहर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने मेला क्षेत्र, मुख्य सत्संग पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए बने पंडाल, तीन बड़े लंगर हाल, रासोइयां, बिजली की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। 

वहीं पुलिस कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारियों को वीआइपी आगमन और दर्शन की व्यवस्था के समय ट्रैफिक और सुरक्षा के निर्देश दिए। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से ट्रस्टी के एल सरोये ने जयंती में होने वाली भीड़ और कार्यक्रम की जानकारी के साथ ही जयंती के मुख्य कार्यक्रम की जानकारी दी। मंदिर आने वाले वीआइपी या नेता दर्शन के बाद मंदिर के गेस्ट हाउस में बैठेंगे और उसके बाद लंगर और संत्संग पंडाल जाएंगे।

वहीं मंदिर प्रबंधन की तरफ जयंती की व्यवस्था से पुलिस कमिश्नर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ट्रस्टी के एल सरोये से 200 नौजवान सेवादारों की सूची मांगी है। पुलिस का मानना है कि पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों से आई संगत की बोली भाषा अलग होती है इसलिए सेवादारों से काफी मदद मिलेगी। 

वहीं दूसरी ओर जयंती में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शनिवार से सीरगोवर्द्धन पुर में संत रविदास विद्यालय के पास अस्थायी चौकी खुल जाएगी। कमिश्नर ने सुरक्षा के मद्देनजर सादे वर्दी और मेला परिसर में करीब चार से पांच सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।मेले की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

बता दें कि जयंती के लिए रासोइयां में शुक्रवार को मिठाई और नमकीन बनने लगा।रसोइयां में करीब 100 से ज्यादा सेवादार लगे हैं। रोटी की बड़ी भट्टियों को जलाया गया है। सैकड़ों की संख्या में महिला सेवादार लहसुन, प्याज, अदरक, मिर्च, आलू लेकर उसको काटने और छीलने में लगी हैं। सेवादार महिलाएं काम से साथ ही गीत और संत की अमृतवाणी का भजन गा रही थी। यहां का नजारा मानों शादी विवाह जैसा आयोजन दिख रहा है।

वहीं देशभर से आने वाली संगत और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेवादार जगह जगह हाथों में डंडा लिए पंडाल परिसर में घूम रहे हैं। महिला और पुरुष पंडालों में श्रद्धालुओं रह रहें हैं उसके प्रवेश द्वार पर सेवादार पहरा दे रहे हैं। पंडाल में आने वाले लोगों के सामान और उनकी चेकिंग प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से की जा रही है। मंदिर के मुख्य द्वार पर सेवादार तैनात हैं जो लोगों की जांच भी कर रहे हैं।