Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में कंजड़ बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ़्तार।

यूपी : वाराणसी में कंजड़ बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ़्तार।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ रविवाार का आबकारी विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ बड़ी कार्रवाई की। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में अचानक छापेमारी होने से अफरा-तफरी मच गई। पुरुष संग महिलाएं बस्ती से बाहर भागने लगी। मौके पर सिर्फ बच्चे रह गए। 

वहीं हालांकि, महिला पुलिस ने एक महिला को दबोच लिया। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 2000 किग्रा लहन नष्ट कर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। बड़ागांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बड़ागांव थाने से कुछ दूरी पर कंजड़ बस्ती में कई बार आबकारी व स्थानीय पुलिस के छापेमारी करने के बाद भी अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने का धंधा बंद नहीं हो रहा है। 

वहीं विधानसभा चुनाव में कच्ची शराब की मांग बढऩे और भारी मात्रा में बनाने की सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की थी। उधर, आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने प्रदेश के सभी जिला आबकारी अधिकारी को अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने और बाजार में बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

वहीं उप आबकारी आयुक्त वाराणसी दिनेश कुमार मणि तिवारी के निर्देश पर जिला आबकारी आबकारी अधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर जिलाजीत सिंह, पवन कुमार मिश्र, रमेश यादव और नितिन तिवारी की टीम ने गठित कर बड़ागांव पुलिस के साथ छापेमारी की। 

वहीं अधिकारी ने बताया कि कंजड़ बस्ती में मौके से 2000 किग्रा लहन नष्ट कर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक बाइक और बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया। ज्यादातर उपकरण मौके पर नष्ट कर दिए गए। मौके से एक महिला को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।