Headlines
Loading...
यूपी: प्रयागराज पड़ोसी जनपद कौशांबी में चरवा क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी प्रेमी के साथ, वहीं अचानक मौत होने के बाद युवक ने किया अंतिम संस्कार।

यूपी: प्रयागराज पड़ोसी जनपद कौशांबी में चरवा क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी प्रेमी के साथ, वहीं अचानक मौत होने के बाद युवक ने किया अंतिम संस्कार।


प्रयागराज। बिना शादी के लिव इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रहने वाली एक युवती की अचानक मौत हो गई। मामला पड़ोसी जनपद कौशांबी में चरवा क्षेत्र का है। पता चला है कि बिना विवाह कि युवक के साथ पारिवारिक जिंदगी व्यतीत कर रही युवती संदिग्ध हालात में आग से झुलस गई थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना प्रेमी और उसके साथियों ने अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिले तो जांच होगी।

वहीं दूसरी तरफ़ घटनाक्रम कुछ यूं है। चरवा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक भीटी स्थित एक भट्ठा में काम करता है। वहां 20 वर्षीय एक युवती भी काम करती थी। साथ काम करते हुए दोनों के बीच प्रेम पनपा और फिर वे दोनों बिना विवाह किए एक-दूसरे के साथ पारिवारिक जिंदगी व्यतीत करने लगे। लिव इन रिलेशनशिप के बीच शादी करने के लिए युवती अक्सर युवक पर दबाव बनाया करती थी। इसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था।

वहीं भट्ठा में रहने लोगों का कहना है कि गुरुवार की शाम युवती संदिग्ध हाल में आग से झुलस गई। भट्ठा में रहे मजदूरों ने किसी तरह आग बुझाया। गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक शव लेकर अस्पताल से भट्ठा पहुंच गया। मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिस गांव का रहने वाला युवक है।

वहीं वहां के लोगों को पता चला तो ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कुछ लोग इसे खुदकुशी बता रहे हैं तो कुछ लोग हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। बहरहाल इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार का कहना है कि यह मामला फिलहाल संज्ञान में नहीं है और न ही ऐसी कोई सूचना दी गई है। यदि ऐसा है तो जांच की जाएगी।