UP news
यूपी : प्रदेश में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी प्री-बोर्ड परीक्षा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा विधान सभा चुनाव बीतने के बाद होगी। जल्द ही इसकी तिथि निर्धारण की घोषणा बाेर्ड की तरफ से की जा सकती है। इसके पहले ही प्री-बोर्ड की परीक्षा कराई जानी है। विभाग ने 28 फरवरी तक हाईस्कूल व इंटर की हर हाल में प्री-बोर्ड की परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा कक्ष में सीसी टीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।
वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हाईस्कूल व 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा कराने की घोषणा की गई है। विभाग का मानना है कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से पहले ही विषयवार तैयारी रहेगी तो परीक्षार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने का लक्ष्य भी परिषद का पूरा हो सकेगा। बीते वर्षों की तुलना में इस बार सख्ती अधिक रहेगी। कक्षों में बैठने के लिए राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी कालेज छात्रों को प्रवेश पत्र अपनी ओर से जारी करेंगे।
वहीं स्कूल सुविधानुसार दो पालियों में परीक्षा कराएंगे। यदि छात्र संख्या कम है तो सुबह से मध्याह्न तक परीक्षा होगी। प्री-बोर्ड में विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग के सभी विषयों की परीक्षा कराई जाएगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। परीक्षार्थियों को नंबर भी दिए जाएंगे। प्री बोर्ड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करना आसान होगा।
वहीं विशेष कर अंग्रेजी, गणित व विज्ञान में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की अलग कक्षाएं लगाई जा सकेंगी। प्री-बोर्ड परीक्षा की कापियां मार्च के पहले सप्ताह में जांची जाएंगी। कक्षाध्यापक प्राप्तांक को एकत्रित कर बोर्ड की वेबसाइट पर डालेंगे। डीआइओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्री-बोर्ड की परीक्षा विद्यालय अपनी सुविधा अनुसार कराएंगे।
वहीं फरवरी के अंत तक परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगी। जिन विद्यालयों में कैमरे नहीं हैं, उनके प्रधानाचार्य से सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है। नौ व 11 की भी वार्षिक परीक्षा मार्च माह में संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।