Headlines
Loading...
यूपी: सुलतानपुर में रेलवे का आटोमेटिक सिग्नल हुआ फेल, पखरौली में पांच घंटे खड़ी रही शटल एक्सप्रेस।

यूपी: सुलतानपुर में रेलवे का आटोमेटिक सिग्नल हुआ फेल, पखरौली में पांच घंटे खड़ी रही शटल एक्सप्रेस।


सुल्तानपुर। वाराणसी से चलकर लखनऊ जाने वाली शटल एक्सप्रेस सुबह आठ बजे से ही सुलतानपुर से पहले पखरौली स्टेशन पर चार घंटे से रुकी हुई है। आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली फेल होने से ट्रेन को अबतक रवाना नहीं किया जा सका। सैकड़ों यात्री इस अव्यवस्था से काफी परेशान हैं। सड़क मार्ग से ही आवागमन करने को विवश हैं।

वहीं मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सुलतानपुर रेलवे स्टेशन की सिग्नल व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सिग्नल प्रणाली खराब होने से वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल एक्सप्रेस को पखरौली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। करीब बारह बजे तक शटल एक्सप्रेस तथा दो मालगाड़ियों को पखरौली में ही रोक दिया गया। करीब चार सौ यात्री परेशान रहे तथा बिना चाय पानी के चार घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ही रुके रहे। 

वहीं सिग्नल प्रणाली ध्वस्त होने से कुंभ एक्सप्रेस , सद्भावना तथा दर्जन भर मालगाड़ियो को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। दोपहर बारह बजे तक सिग्नल प्रणाली बहाल नही हो सकी है। स्टेशन अधीक्षक पखरौली डी पी कुमार ने बताया कि सुलतानपुर रेलवे जंक्शन के पास तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके चलते ट्रेनों को यहां रोका गया है । ठीक होने पर आगे को रवाना किया जाएगा।