Headlines
Loading...
यूपी : गाज़ियाबाद में नगर निगम द्वारा जर्जर सरकारी स्कूलों का कराया जा रहा कायाकल्प, वहीं डीएम ने दिए निर्देश।

यूपी : गाज़ियाबाद में नगर निगम द्वारा जर्जर सरकारी स्कूलों का कराया जा रहा कायाकल्प, वहीं डीएम ने दिए निर्देश।


गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कराया जा रहा है। इनमें से 28 स्कूलों का 90-95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कुल 78 स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। जो स्कूल जर्जर नजर आते हैं, एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में बच्चों को वह स्कूल सुंदर नजर आएंगे।

वहीं मिशन प्रेरणा के तहत नगर निगम को सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने की जिम्मेदारी मिली है। नगर निगम ने 16 करोड़ रुपये से इन स्कूलों की दशा संवारने का कार्य अक्टूबर में शुरू करवाया गया था। वार्ड संख्या छह कंपोजिट विद्यालय, वार्ड संख्या सात में बिहारीपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल, वार्ड संख्या 10 स्थित पप्पू कालोनी का प्राथमिक स्कूल, वार्ड संख्या 20 स्थित भौपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल, वार्ड संख्या 24 स्थित नायफल का प्राथमिक स्कूल, बयाना स्थित कंपोजिट विद्यालय, वार्ड संख्या 30 स्थित मधुबन बापूधाम के कंपोजिट विद्यालय, वार्ड संख्या 31 सुभाष नगर स्थित कंपोजिट विद्यालय, सिहानी स्थित दो प्राथमिक स्कूल, वार्ड संख्या 42 स्थित लालकुआं के प्राथमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 46 दुहाई स्थित कंपोजिट विद्यालय, जागृति विहार स्थित कंपोजिट विद्यालय, मैनापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, गुलधर स्थित प्राथमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 53 स्थित कंपोजिट विद्यालय, वार्ड संख्या 62 स्थित प्राथमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 63 पसौड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय नंबर दो, वार्ड संख्या 64 गरिमा गार्डन स्थित प्राथमिक विद्यालय, सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 70 जनकपुरी स्थित प्राथमिक पाठशाला, वार्ड संख्या 75 स्थित लाजपतनगर का प्राथमिक विद्यालय, वार्ड संख्या-83 स्थित श्यामपार्क एक्सटेंशन स्थित प्राथमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 91 स्थित प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कराया जा चुका है।