UP news
यूपी: बहराइच के तीन व्यापारियों से सवा चार लाख रुपये हुए बरामद।
बहराइच। यूपी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत लगातार कैश पकड़े जाने का मामला सामने आ रहा है। बुधवार को रामनगर में तीन व्यापारियों के पास से चार लाख 23 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। विवरण न दे पाने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने रुपये जब्त कर लिए हैं। चुनाव आयोग आचार संहिता लागू करते ही सक्रियता से कैश की धरपकड़ कर रहा है। ताकि धन का दुरुपयोग चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से न हो पाए।
वहीं रामनगर कोतवाली के चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने बैरियर पर तैनात टीम ने बहराइच की ओर से आ रही कार को रोककर तलाशी ली। कार पर सवार बहराइच के फखरपुर थाना के रहने वाले व्यापारी अजय वर्मा, आलोक और नरेंद्र सिंह उर्फ गोल्डी की भी तलाशी ली।
वहीं टीम ने अजय के पास से दो लाख, आलोक के पास से एक लाख दस हजार और नरेंद्र सिंह के पास से एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किए। टीम का नेतृत्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। आलोक ने बताया कि वह तीनों कपड़ा व्यापारी हैं और लखनऊ खरीदारी करने जा रहे थे। सभी ने जीएसटी नंबर भी बताया और बिक्री के रुपये होने की बात बताई, लेकिन रुपये जब्त कर लिए गए।