Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर जिले में एक बार फिर गुलजार हुए विद्यालय, वहीं बच्चों के पहुंचने पर टूटा सन्नाटा।

यूपी: गोरखपुर जिले में एक बार फिर गुलजार हुए विद्यालय, वहीं बच्चों के पहुंचने पर टूटा सन्नाटा।


गोरखपुर। कोरोना संक्रमण में बंद हुए संतकबीरनगर जिले के माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालय सात फरवरी को फिर खुले गए। सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हुईं। पिछले 22 दिन से बंद विद्यालयों में बच्चों के पहुंचने के बाद वहां पसरा सन्नाटा टूटा। 

वहीं विद्यार्थियों के पहुंचने से विद्यालय गुलजार रहे। कक्षाओं में शिक्षकों ने कुशलक्षेम पूछकर पाठ पढ़ाया। कोविड गाइड का पालन कराने में प्रधानाचार्य व शिक्षक जुटे रहे। अधिकांश विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही। विद्यालय में सहपाठियों से मिलकर विद्यार्थी खुश दिखे।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्याें से मोबाइल पर संपर्क करके कक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया। कार्यालय के मानीटरिेंग सेल से आनलाइन निरीक्षण करके बच्चों से बात भी किया। बच्चों से कहा कि आप डरिए नहीं विद्यालय में आपके लिए पूरी सुरक्षा अपनाई जा रही है। उन्होंने सभी से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी अपनाने की अपील की।

वही नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सोमवार को कक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थी उत्साहित रहे। माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला विद्यालय, एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद के साथ स्व वित्तपोषित महाविद्यालयों में कक्षाएं चली। विद्यालयों में बच्चों को सीधे कक्षाओं में भेजा गया। कुछ विद्यालयों में प्रार्थना व वंदना कक्षा में ही हुई। विद्यालय खुलने के बाद पढ़ाई की बजाय बच्चे मित्रों से मिलने-जुलने में समय दिया। विद्यालय पहुंचकर बच्चे अपने सहपाठियों के साथ मिलकर खुश दिखे। शिक्षकों ने भी बच्चों का हाल जाना। विद्यालयों के मुख्य द्वार पर बच्चों को कोविड गाइड लाइन अपने के लिए जागरूक किया गया।

वहीं सोमवार को विद्यालय खुलने पर कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थी उत्साहित दिखे। घर में रहते-रहते ऊब चुके बच्चे विद्यालय पहुंचकर एक-दूसरे से अपनी यादों को साझा किया। शिक्षकों ने अवकाश में दी गई आनलाइन शिक्षा के बारे में जानकारी किया।

वहीं दूसरी तरफ़ मुन्नी लाल रामबेलास इंटर कालेज संठी की कक्षा 12वीं की छात्रा इतिशा पांडेय ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय बंद था। ठंड भी तेज थी। विद्यालय खुलने से अब पढ़ाई पूरी होगी। धनघटा में पढ़ने वाली डेबरी की रोशनी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा नजदीक है। विद्यालय बंद होने से समस्या थी। 

वहीं कक्षा 11 में पढ़ने वाली औराडांड़ की सलोनी का कहना है घर वाले मना कर रहे थे कि अभी एकाध दिन देख लाे तब स्कूल जाना। किंतु स्कूल में पढ़ाई हुई तो ठीक लगा। रामपुर में पढ़ने वाली कक्षा नौ की स्नेहा ने कहा कि पिछले दो सत्र से विद्यालय में कोरोना के कारण से अवकाश हो रहा है। 

वहीं तीन सप्ताह से विद्यालय बंद था। यही हाल रामनरेश, बुद्धि सागर पब्लिक विद्यालय उदहा के कक्षा नौ के विनोद कुमार, अंकिता शर्मा का भी रहा। यह सभी विद्यालय आकर खुश दिखे। कूडीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज की 1 वीं की छात्रा गरिमा चौरसिया ने कहा कि विद्यालय में सुरक्षा का इंतजाम है। नियमित पढ़ने आना है।