Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ निजामाबाद में गायब युवक का तमसा में शव मिलने से मचा ग्रामीणों में सनसनी।

यूपी: आजमगढ़ निजामाबाद में गायब युवक का तमसा में शव मिलने से मचा ग्रामीणों में सनसनी।


आजमगढ़। निजामाबाद ससुराल आते समय लापता युवक का शव शुक्रवार की सुबह निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोलघाट के पास तमसा नदी में उतराया मिला। खबर परिवार तक पहुंची तो गांव वालों ने उसकी शिनाख्त तहबरपुर थाना क्षेत्र के चत्तूपुर गांव निवासी अशोक पुत्र त्रिवेणी के रूप में की। उसके बाद पहले से चिता में डूबे परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार की रात 10 बजे अशोक मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल निजामाबाद के चक बारी गांव में बंगाली यादव के यहां जाने के लिए निकले थे, लेकिन नहीं पहुंचे।

वहीं मंगलवार को उनकी बाइक नदी के चह पर मिली थी, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि चह पार करते समय असंतुलित होकर बाइक गिरी होगी और वह नदी में डूब गए होंगे। इस आधार पर पुलिस ने तीन दिनों तक नदी में जाल डलवाया और गोताखोर उतारे, लेकिन पता नहीं चल सका था। 

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह आठ बजे नदी किनारे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर अशोक के घर और ससुराल वालों को सूचना भेजी। मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने शव की शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतक के पिता त्रिवेणी ने बताया कि अशोक 2011 में दुबई गए थे, लेकिन तीन साल बाद लौटे तो काफी दिनों से मुंबई में रहकर एसी टेक्नीशियन का काम करते थे। दो बेटियों की जिम्मेदारी सिर पर आने के बाद दोबारा विदेश जाना चाह रहे थे। पत्नी गर्भवती होने के कारण मायके में ही थीं। 

वहीं रात में किसी का फोन आने पर वह ससुराल के लिए चले थे। हालांकि, पत्नी ने कहा कि हमने कोई फोन नहीं किया था। मृतक के सिर और कान के पास चोट के निशान पाएं गए हैं। उधर पिता को भरोसा नहीं हो रहा था कि शव उनके बेटे का है इसलिए वह पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए।