Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली अलीनगर थाना के भूपौली (चकिया) गांव में बीस हजार रुपये नकदी सहित सात लाख के जेवरात हुए चोरी।

यूपी: चंदौली अलीनगर थाना के भूपौली (चकिया) गांव में बीस हजार रुपये नकदी सहित सात लाख के जेवरात हुए चोरी।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

चंदौली। अलीनगर थाना के भूपौली (चकिया) गांव में मंगलवार की रात चोरों ने रमेश यादव के घर को निशाना बनाया। चोरों ने बीस हजार रुपये नकद सहित सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिए। कमरे में खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए और शोर मचाया लेकिन तब तक चोर सामान लेकर भाग गए। काफी खोजबीन के बाद तीन सौ मीटर दूर खाली बक्सा खेत में मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं चकिया भूपौली गांव निवासी रमेश यादव का परिवार मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने अपने कमरों में सोने चला गया। देर रात मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर चोर घर के अंदर प्रवेश कर मुख्य दरवाजा अंदर से खोल लिए। उसके बाद एक कमरे में रखे 20 हजार नकदी सहित दो बक्सों में रखे तीन सोने की चेन, छह अंगूठी, एक कान का झुमका, पांच सोने का कर्णफूल, चार सोने का कंगन, चांदी की पैजनी, करधनी, कीमती कपड़े पर हाथ साफ कर दिया। 

वहीं घर में खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए। आवाज सुनकर चोर बक्सा सहित जेवरात लेकर भाग खड़े हुए। घर से 300 मीटर दूर खेत में ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात और रुपये लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने तत्काल 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी रात में ही मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। 

वहीं हालांकि चोरों का सुराग नहीं लग पाया। सुबह ग्रामीणों को खेत में खाली बक्सा मिला। भुक्तभोगी के पुत्र राहुल ने इसकी लिखित तहरीर थाने में दी है। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मामले की छानबीन की जा रही है।