Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ गुडंबा इलाके की बेहटा बाजार में तेज रफ्तार दुग्ध टैंकर ने साइकिल को मारी टक्कर। वहीं लड़की की मौके पर हुईं मौत।

यूपी: लखनऊ गुडंबा इलाके की बेहटा बाजार में तेज रफ्तार दुग्ध टैंकर ने साइकिल को मारी टक्कर। वहीं लड़की की मौके पर हुईं मौत।


लखनऊ। वह अपने पापा की प्यारी परी थी और मां का ममत्व मम्मी और पापा उस पर अपनी जान छिड़कते थे। वह अभी 10वीं की छात्रा थी। अभी उसकी उम्र ही क्या थी....महज 17 वर्ष। पापा की परी अपने सपनों के संसार में उड़ना चाहती थी। अभी तो उसे दुनिया देखना था। उसे अपनी सहेलियों के साथ हंसी-ठिठौली करने में ही मजा आता था। 

वहीं जब वह स्कूल से आती तो आंगन चहक उठता। घर में खुशियों की तरंग दौड़ जाती। उसके बड़े अरमान थे। पढ़-लिखकर यह बनूंगी, वह बनूंगी। मम्मी के लिए ये खरीदूंगी तो पापा के लिए वो खरीदूंगी। जब घर में ऐसी बातें करती तो मम्मी और पापा अपनी प्यारी गुड़िया को सीने से लगाकर भावुक हो जाते।

वहीं उसने बताया कि वह अभी जीना चाहती थी। दो वर्षों से चल रहे कोरोना के चलते स्कूल कभी खुलते तो कभी बंद हो जाते। लिहाजा वह अपनी किशोरावस्था का पूरा आनंद नहीं ले पा रही थी। सहपाठियों से के साथ से महरूम थी। सरकार ने किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया तो लगा चलो अब टीका लग जाएगा तो फिर स्कूल खुलेंगे। अपनी सहेलियों से मिलेंगे। पढ़ाई करेंगे और बड़े होकर अपने पापा मम्मी के अरमानों को पूरा करेंगे। 

वहीं उसमें जिंदगी जीने की लाजवाब ललक थी.. मंगलवार को वह कोरोना की वैक्सीन लगवाने स्कूल जा रही थी। ताकि कोरोना से मौत का डर खत्म हो जाए, लेकिन यह मंगल उस परी के लिए अमंगल साबित हो गया। वह अभी गुडंबा इलाके की बेहटा बाजार में पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार दुग्ध टैंकर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा पिंकी गौतम की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य छात्रा घायल हो गई।

वहीं बाराबंकी देवा के बबुरी गांव में रहने वाली पिंकी, बेहटा बाजार स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज से 10वीं की छात्रा थीं। टक्कर से पिंकी साइकिल से उछलकर टैंकर पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी के साथ उसके सारे सपने भी दफन हो गए। इधर घरवालों को रोजाना की तरह इंतजार था कि उनकी परी वैक्सीन लगवा कर आती ही होगी। मां पिंकी की राहें ताक रही थी। 

वहीं मगर उन्हें क्या पता था कि अब पिंकी कभी नहीं लौटेगी। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था। माता-पिता की चिंता बढ़ती जा रही थी। इसी बीच अचानक पिंकी की मौत की खबर आई। फिर इसके आगे क्या हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते। माता-पिता का आंगन अब उस परी की चहक से पल भर में सूना हो गया था। 

वहीं उसकी हंसी ठिठौली की जगह अब घर में रोने-चीखने की आवाजें थीं। जो हुआ बेहद दर्दनाक। हर कोई यही कहकर सांत्वना दे रहा था। इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू ने बताया कि पिंकी के भाई पिंटू की तहरीर पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं घायल दूसरी छात्रा का इलाज चल रहा है।