
UP news
यूपी : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने जड़ दिया ताला, वहीं चीफ प्राक्टर पर अभद्रता का किया आरोप।
प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 22 अप्रैल से प्रस्तावित स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आफलाइन मोड में कराने का विरोध अब और तेज हो गया है। परीक्षा समिति के इस निर्णय से असंतुष्ट छात्रों ने शुक्रवार को लाइब्रेरी गेट स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी परिसर में प्रवेश नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने दूसरे रास्ते से प्रवेश कर कामकाज शुरू किया।
वहीं यह छात्र अपनी मांगों के समर्थन में पिछले सोमवार को भी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर हंगामा कर चुके हैं। बात नहीं बनी तो गुरुवार को फिर से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर छात्रों ने हंगामा किया। देर रात परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह छात्रों से वार्ता करने के लिए पहुंचे। हालांकि यह वार्ता भी विफल रही।
वहीं इसके बाद से छात्र मुख्य द्वार पर पहुंच गए। सारी रात परिसर में ही गुजारने के बाद सुबह नौ बजे फिर से छात्र वहीं पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स के साथ सीओ कर्नलगंज और इंस्पेक्टर कर्नलगंज भी पहंच गए। फिलहाल छात्र अपनी जिद पर अड़े हैं। छात्रों के हंगामे के बीच ही विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार पर एक छात्रा से अभद्रता का भी आरोप लग गया।
वहीं छात्रों ने बताया कि यह छात्रा परीक्षा के संदर्भ में सवाल कर रही थी। इस पर चीफ प्राक्टर ने फटकार लगाते हुए अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत छात्रनेता अभिषेक द्विवेदी ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से की है। जवाब में पुलिस ने लिखा है कि प्रयागराज पुलिस कृपया शिकायत कर्ता के आरोप की जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए कृत कार्यवाही से अतिशीघ्र अवगत कराएं। फिलहाल इस संदर्भ में चीफ प्राक्टर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।