Headlines
Loading...
यूपी: मऊ ज़िले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार।

यूपी: मऊ ज़िले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार।


मऊ। एसटीएफ लखनऊ और मऊ पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने मऊ कस्बा के पुलिस बूथ के पास शनिवार की रात दो बजे वाहनों के चेकिंग के दौरान एक कार से एक किलो हेरोइन और एक किलो चरस समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में एक महिला फरार चल रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है

वहीं बरामद हेरोइन और चरस की अुनमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। रविवार को तस्करों को जेल भेज दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव और मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं शनिवार को मऊ की दोहरीघाट पुलिस और एसटीएफ लखनऊ को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चार पहिया वाहन में मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जाकर वाहनों को चेक करने लगी। पुलिस ने दोहरीघाट मऊ कस्बा के पास बने पुलिस बूथ के सामने चेकिंग करने लगी।

वहीं पिट्ठू बैग से बरामद हुआ हेरोइन और चरस
तभी घोसी की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन को रोका गया। अंदर बैठे तीन लोगों को बाहर उतारा गया और तलाशी ली गई। जिसमें से धर्मेंद्र गोड़ निवासी चिल्लूपार कस्बा बड़हलगंज के पास से पिट्ठू बैग से एक किलो 110 ग्राम हेरोइन और एक किलो 35 ग्राम चरस बरामद हुआ।

वहीं दूसरी तरफ़ उसके दो सहयोगी लालबिहारी उर्फ सिन्टु निवासी नई हनुमानगढ़ी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, घनश्याम माली निवासी बोलिया थाना राजघाट जनपद मंदसौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह मे शामिल वंदना निवासी राजघाट थाना राजघाट जिला गोरखपुर फरार है। चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ़ गिरोह तस्कर बलिया से हेरोइन चरस लेकर गोरखपुर महिला को सप्लाई करते थे। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसटीएफ लखनऊ उप निरिक्षक संतोष कुमार सिंह, जावेद आलम कवींद्र साहनी, मृत्युंजय सिंह, कमांडो रामगिरि, एसटीएफ व मय हमराही पारसनाथ यादव, सरजीत सिंह, सौरभ सिंह, अमित सिंह व एकता शुक्ला सहित आदि रहे।