UP news
यूपी: संत कबीर नगर में चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए तीन चोरों को पुलिस ने भेजा जेल।
संतकबीर नगर। बखिरा पुलिस ने बीते शुक्रवार को जसवल भरवलिया पक्षी बिहार गेट के पास चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इनके पास से चांदी के पायल, साड़ी आदि पांच हजार रुपये के चोरी के सामान को भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों में गोरखपुर जनपद के दो तथा संतकबीर नगर जिले का एक चोर शामिल है। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।
वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने शनिवार को बखिरा थाने पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को बखिरा पुलिस चौकी के प्रभारी हरेंद्र पाठक, उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सिपाही घनश्याम त्रिपाठी, विजय कुशवाहा, मंजीत कुमार व आदित्य सिंह बौरव्यास में वाहनों की जांच कर रहे थे।
वहीं इस बीच इन्हें सूचना मिली की लगभग 15 दिन पहले बौरव्यास गांव से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल को बेचने के लिए तीन संदिग्ध व्यक्ति गोरखपुर जनपद के सहजनवां की तरफ जा रहे हैं। इस पर बैरियर लगाकर एक टीम बौरव्यास वहीं दूसरी टीम जसवल भरवलिया पक्षी बिहार गेट पर वाहनों की जांच करने लगी। कुछ देर बाद जसवल भरवलिया पक्षी बिहार गेट के पास दो मोटर साइकिल से तीन संदिग्ध लोग आते हुए दिखे।
वहीं इन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम-पता गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज निवासी 22 वर्षीय अवधेश सिंह पुत्र दिलीप बताया। जबकि दूसरे ने नाम-पता गोरखपुर जनपद के मोहनांग निवासी रजत त्रिपाठी पुत्र राजेश बताया।
वहीं तीसरे ने अपना नाम-पता संतकबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के बौरव्यास गांव निवासी मकबूल अहमद पुत्र मुर्तजा बताया। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल तथा कानापार में चोरी किए गए चांदी के पायल, साड़ी आदि पांच हजार रुपये के सामान को बरामद किया। इन्हें जेल भेज दिया गया।