UP news
यूपी : वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ा टिकट दलाल, वहीं फर्जी लेटर पैड पर कंफर्म कराता था बर्थ।
वाराणसी। आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने शुक्रवार को वाराणसी सिटी स्टेशन पर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। खास यह है कि जामा तलाशी में अभियुक्त से कुछ राजनैतिक दलों के लैटर पैड भी बरामद हुए हैं। जिसे बर्थ कंफर्म कराने में प्रयोग किया जाता था। रेलवे एजेंसी की इस कार्रवाई में दलालों के नेक्सस का भी पर्दाफाश हुआ है। आरपीएफ की टीम जिसकी तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी सिटी स्थित आरक्षण केंद्र पर कैंट क्षेत्र के वरुणापुल निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव नामक व्यक्ति टिकट निकाल रहा था। इस बीच आरपीएफ की प्रभारी निरीक्षक अंजूलता द्विवेदी और सीआईबी प्रभारी अभय कुमार राय को चक्रमण करता देख इधर- उधर भागने लगा।
वहीं संदेह होने पर उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में विंडो टिकट और पर्सनल आईडी से बुक ई टिकट का विवरण उसके मोबाईल फोन से बरामद हुआ। वहीं, पास से मिले राजनैतिक दलों के लैटर पैड ने रेलवे एजेन्सी के कान खड़े कर दिए। पूछताछ के बाद अभियुक्त को रेलवे एक्ट की धाराओं में चालान कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
वहीं अभियुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। राजनैतिक दल और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का फर्जी लैटर पैड बनवाकर वह ट्रेन का बर्थ कंफर्म कराता था। विभिन्न ट्रैवल एजेंसियो से उसे इस एवज में पैसे मिलते थे। अत्याधिक दबाव वाले सीजन में लैटर पैड का प्रयोग किया जाता है। इस काम में विभागीय कर्मचारियो के लिप्त होने की भी आशंका है।
वहीं इसके अलावा पर्सनल आईडी पर ई टिकट बनाकर जरूरतमंद लोगों से मनचाहा पैसा वसूलता था। प्रभारी निरीक्षक अंजुलता द्विवेदी ने बताया कि रेलवे एक्ट की धाराओं में चालान कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। घटनाक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।