
UP news
यूपी : चंदौली में महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ आगाज।
चंदौली। गुरुवार को कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा का आगाज समारोह पूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह सचिव क्रीड़ा परिषद काशी हिदू विश्वविद्यालय वाराणसी ने खेल शपथ दिलवा कर एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन की घोषणा की।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा एवं खेल में और ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे खेल के प्रति आकर्षण में और वृद्धि हो सके तथा छात्र-छात्राएं उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. मनोज कुमार पांडे, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज, मुगलसराय थे जिन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. रामनरेश शर्मा ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में सहभागिता की सराहना किया। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नौशाद अहमद के नेतृत्व में सराहनीय रहा। उन्होंने कार्यक्रम संचालन करते हुए मुख्य अतिथि, प्राचार्य समेत समस्त अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया।
वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डा. ध्रुव भूषण सिंह, डा. सुभाष राम, डॉ प्रवेश कुमार, डॉ पूनम निर्मल, डॉ किरण यादव, डा रीना सिंह, डा .नेहा, डा. संदीप यादव,डा. प्रवेश कुमार सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। पहले दिन का परिणाम प्रतियोगिता में पहले दिन 800 मीटर छात्र दौड़ में क्रमश: चंदन राजभर प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, सचिन तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं 400 मीटर दौड़ छात्र में अजय कुमार प्रथम, सचिन प्रजापति द्वितीय, शाहिद तीसरे स्थान पर, 400 मीटर दौड़ छात्रा में मानसी सिंह प्रथम, गुड़िया मौर्या द्वितीय, रिजवाना बानो तृतीय। शॉट पुट छात्र प्रतियोगिता में हिमांशु सिंह प्रथम, ऋषभ विश्वकर्मा द्वितीय, मदन मौर्या तीसरे स्थान पर। 200 मीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में धनंजय पासवान प्रथम, संदीप यादव द्वितीय, अजय कुमार प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे।