Headlines
Loading...
यूपी: जौनपुर में अज्ञात बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से वार, वहीं गंभीर हालत में अस्‍पताल में हुआ भर्ती।

यूपी: जौनपुर में अज्ञात बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से वार, वहीं गंभीर हालत में अस्‍पताल में हुआ भर्ती।


जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खुशहूपुर गांव निवासी युवक को अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात सड़क पर दौड़ाकर चाकू से दर्जनभर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपित मौके से भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना देते हुए घायल को बक्शा नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

वहीं रविवार की रात युवक पर अचानक कई लोगों ने मिलकर एकसाथ हमला करने के साथ ही उसे चाकुओं से गोद दिया। चाकुओं से हमला करने वाले वारदात को अंजाम देने के बाद रात के अंधेरे में गुम हो गए। वारदात की जानकारी होने के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से घायल को अस्‍पताल भर्ती कराया गया जहां हालत चिंताजनक होने की वजह से जिला अस्‍तपताल रिफर करना पड़ा। 

वहीं दूसरी ओर खुशहूपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार पाल पुत्र राजबहादुर रात करीब नौ बजे रोज की तरह पैदल ही गांव के सरहदी गांव केवटली कला तक गया था। सुनील जब वापस आ रहा था तभी पीछे से पहुंचे दो अज्ञात युवकों ने सुनील पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर भाग जाने में सफल रहे। सड़क पर गिरकर तड़प रहे सुनील की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उनके घर और पुलिस को सूचना देते हुए सीएचसी अस्पताल पहुंचे।

वहीं दूसरी तरफ़ अस्पताल पर इमरजेंसी चिकित्सक डाक्टर अनुराग व डाक्टर जनार्दन यादव व स्टाफ ने आनन -फानन में प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। घायल युवक के शिर, गर्दन, पेट, पीठ व पैर में करीब दर्जनभर स्थानों पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल किया गया है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनोज सिंह ने घायल युवक से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पूछताछ के आधार पर आरोपितों की शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है।