UP news
यूपी : आजमगढ़ में स्कूटी सवार बहनों के हमले का वीडियो हुआ वायरल वहीं एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश।
आजमगढ़। जिले में इन दिनों स्कूटी सवार बहनों का एक युवक पर हमलावर होने की घटना सुर्खियों में हैं। युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर लोग खूब देख रहे है। बुधवार को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाल को जांच का आदेश दिया। सुर्खियों बने इस मामले में जांच करने की बात कौन कहे, इंस्पेक्टर ने वीडियो वायरल होने से ही अनभिज्ञता जता दी।
वहीं स्कूटी सवार बहनों का हाई वोल्टेज ड्रामा एक युवक को मिलकर मारने का है। तीन बहनें अपने भाई से हुए मामूली विवाद का बदला लेने युवक की दुकान पर जा धमकी थीं। युवक के मार खाने का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उसे खूब देखा। पीड़ित युवक ने बताया कि युवतियों के भाई ने जान बूझकर मेरी बाइक की तरफ साड़ को खदेड़ा था। बाइक पर सवाल हम दोनो भाई गिर पड़े थे।
वहीं इसका प्रतिरोध करने पर युवतियों के भाई ने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। इस पर मैंने भी एक थप्पड़ उसे मार दिया। फिर हम दोनों भाई दुकान पर आ गए। उसके चाचा दुकान पर आकर पेचकश से मेरी पेट पर कई जगह घोंपे। इसमें मेरा हाथ कट गया। दोनों तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके बाद दूसरा पक्ष पीछे हट गया। अगले दिन सुबह स्कूटी से उसकी तीन बहनें दुकान पर आकर गाली देने लगीं।
वहीं इसका विरोध करने पर पाइप से पिटाई कर दी। एक बहन खड़ा होकर देख रही थी। इसका वीडियो खुद बनाया था। इसके पीछे मंशा रही कि मेरे साथ जो हुआ वह किसी और के साथ न हो। वह जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग कर रही थीं। कोतवाल धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे किसी तरह का वीडियो नहीं मिला है। ऐसे में मैं किस चीज की जांच करूं।