
UP news
यूपी : हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
हमीरपुर: प्रदेश में जब-जब चुनाव आता है. तब-तब लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं की फिक्र होती है. तब वह चुनाव बहिष्कार जैसे हथकंडे अपनाते हैं. इस बार भी हमीरपुर जिले के राठ विधानसभा क्षेत्र के जिगनी गांव में ग्रामीण सड़क न बनने से नाराज हैं और उन्होंने अबकी मतदान का बहिष्कार किया है. वहीं, जिगनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन भी किया. यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब चुनाव आते हैं नेता आकर लच्छेदार बातें करते हैं और वोट लेने के बाद गांव की तरफ रुख नहीं करते हैं और न ही फिर कभी गांव में झांकने के लिए आते हैं.
एक ग्रामीण ने कहा कि हमारी सरकार डिजिटल युग में पहुंचने की बात कह रही है और जिगनी गांव में सड़क तक नहीं है. ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो मरीज को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल होता है. अगर बरसात का मौसम हो तो फिर भगवान ही मालिक है.
ललितपुर के महरौनी विधानसभा (227) के चार गांव के ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार किया. यहां 12 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़े और ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चुनाव के दौरान भी यहां विकास के वादे किए गए थे, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है.
बता दें कि महरौनी के तहसील क्षेत्र मड़ावरा के ग्राम पंचायत वनगुंवा के मजरा पापड़ा, हीरापुर, बारई के ग्रामीणों ने सड़क,लाइट,शिक्षा की समस्याओं को लेकर आज मतदान का बहिष्कार किया. हालांकि, प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.