
UP news
यूपी : चंदौली ज़िले में मतदान के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प।
चंदौली। लोकतंत्र के पर्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम काअभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में ग्राम प्रधान ताजपुर सतीश चंद्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांवों में बुजुर्गों सहित युवाओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया। वहीं ग्रामीणों ने एक दूसरे को मतदान में प्रतिभाग करने के लिये डोर टू डोर प्रेरित करने की अपील की।
वहीं आगामी सात मार्च को विधान सभा का चुनाव है। इसको लेकर लोकतंत्र के पर्व में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रकिया जोर शोर से की जा रही है। दूसरी ओर गांव-गांव में सामाजिक संस्थाओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिये मतदान का संकल्प दिलाया जा रहा है।
वहीं इसी क्रम में ताजपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में युवाओं, बुजुर्ग और महिलाओं को बढ़चढ़ कर मतदान में प्रतिभाग करने की अपील की गई। इसके साथ ही सारे काम छोड़कर मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया।
वहीं इस मौके परविश्राम पहलवान, बाबूलाल, घासी राम, श्रीराम, शिवाजी, रामलाल, प्रेम, राजू, सत्यनारायण, फूलचंद, विजय गौतम, अमेरिका, च्द्रिरका, बबलू, आनंद, कमलेश सहित अन्य उपस्थित थे।