Headlines
Loading...
UP : पांचवें चरण की वोटिंग जारी, मतदान के लिए कतारों में लगे लोग

UP : पांचवें चरण की वोटिंग जारी, मतदान के लिए कतारों में लगे लोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Fifth Phase Polling) की वोटिंग शुरू हो गई है. आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में सूबे के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), अमेठी के राजा डॉ. संजय सिंह और प्रतापगढ़ के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी सियासी तकदीर का फैसला करने को सुबह सात बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही मतदान को लेकर लोगों का उत्साह देखते बन रहा है और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक मतदान केंद्रों पर अपने मतदाधिकार के इस्तेमाल को पहुंच रहे हैं.

वहीं, आपको बता दें कि आज पांचवें चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी जिले के साथ ही सुलतानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, और गोंडा की सीटें शामिल हैं

इधर, चुनाव आयोग के कोविड और मतदान के समय को लेकर निर्धारित नियम के मुताबिक जो लोग मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक लाइन में लगे रहेंगे, उनको वोट डालने का मौका दिया जाएगा