
UP news
यूपी: गोरखपुर में सुसाइड नोट की मदद से हो सकता है छात्रा की खुदकुशी का खुलासा, वहीं दूसरी ओर जांच में जुटी पुलिस।
गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने खुदकुशी क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है। स्वजन ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन युवक घर पर ही मौजूद था। सीओ कैंट ने बताया कि छात्रा की कापी में मिले सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
वहीं सीओ कैंट श्यामदेव बिंद ने बताया कि सेमरामानिक चक गांव की रहने वाली गंगोत्री कक्षा नौ की छात्रा थी। 29 जनवरी को वह लापता हो गई। खोजबीन के बाद उसकी मां मनोरमा देवी ने अगले दिन गांव के राहुल शर्मा पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने खोजबीन लेकिन पता नहीं चला।
वहीं तीन फरवरी को छात्रा का शव गांव के चरवाहों ने राप्ती नदी के किनारे देखा। पोस्टमार्टम में पता चला कि गंगोत्री की मौत नदी में डूबने से हुई है। जिस युवक पर अपहरण का आरोप है वह अपने घर पर मिला था। छात्रा की कापी से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच कराई जाए रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की। अगर किसी ने उसे उकसाया है तो कार्रवाई होगी।
वहीं चौरीचौरा के फुटहवा ईनार में शनिवार की दोपहर बुजुर्ग को लिफ्ट देकर कार सवार युवकों ने जेब में रखे तीन हजार रुपये छीन लिया। सुनसान स्थान पर कार से उतारकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शत्रुधनपुर के नोनिया टोला निवासी वंशराज चौहान का एसबीआइ की चौरीचौरा शाखा में खाता है।
वहीं शनिवार की दोपहर में फुटहवा ईनार स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निकालने गए थे। खाते से तीन हजार रुपये निकालकर पैदल ही वह घर जा रहे थे।इसी बीच पीछे से आए कार मे सवार दो बदमाशों ने कहा कि हम भी आप के ही गांव में शादी के लिए जा रहे। झांसा देकर कार में बैठाने के बाद धमकी देकर जेब में रखे तीन हजार रुपये निकाल लिए।