Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में सेवा दिवस के रूप में मनेगा विश्व यूनानी दिवस, वहीं चिकित्सकों को किया जाएगा सम्मानित।

यूपी: लखनऊ में सेवा दिवस के रूप में मनेगा विश्व यूनानी दिवस, वहीं चिकित्सकों को किया जाएगा सम्मानित।


लखनऊ। आजादी की लड़ाई में हर होई अपने-अपने तरीकों से सहयोग कर रहा था। मशहूर हकीम अजमल खां ने महात्मा गांधी के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ दिया। यूनानी पद्धति के संस्थापक रहे अजमल खां की जयंती 11 फरवरी को सेवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। हकीम अजमल खां का जन्म 11 फरवरी 1864 को हुआ था। चार दिवसीय जयंत समारोह सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

वहीं लखनऊ के औरंगाबाद स्थित राजकीय तकमील-उत्त-तिब कालेज एवं चिकित्सालय में उनकी जीवनी पर तकरीर के साथ ही मरीजोें की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है। यूनानी दिवस के रूप में हो रहे आयोजन के संयोजक व कालेज के प्रधानाचार्य डा.जमाल अख्तर ने बताया कि हकीम अजमल खां यूनानी वैद्य के रूप विश्व चर्चित हुए। 

वहीं इसके लिए 1908 हाफिज- उल- मुल्क और 1915 में केसर- ए- हिंद की उपाधि से सम्मानित किया गया । यूनानी चिकित्सा शैली को भारतीय आधार प्रदान करने के लिए दिल्ली में हिंदुस्तानी दवाखाना नामक संस्था की स्थापना की। 1920 को अलीगढ़ में जामिया मिलिया इस्लामिया शिक्षण संस्थान की स्थापना की।

वहीं जीवन रक्षा में कारगर यूनानी पद्धति आम लोगों के बीच अपनी पैठ बना रही है। यूनानी दिवस के रूप में मनाई जा रही जयंती पर यूनानी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के बीच तकरीर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पाने वालों को 11 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं वर्तमान में इस मेडिकल कालेज में पढ़ाई के साथ ही मरीजों की जांच के साथ इलाज की सुविधा है। एक रुपये के पर्चे पर सलाह के साथ दवाएं मिलती है। अता उल्लाह खां, प्रो.कफील अहमद व डा.जुबेर समेत विद्यार्थी व चिकित्सकों के सहयोग से आयोजन हो रहा है।