Headlines
Loading...
यूपी : प्रदेश में कोरोना काल में जितने दिन स्कूल बंद रहे, उतने दिन का राशन भी देगी योगी सरकार।

यूपी : प्रदेश में कोरोना काल में जितने दिन स्कूल बंद रहे, उतने दिन का राशन भी देगी योगी सरकार।


लखनऊ। कोरोनकाल में बंद अवधि का प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को खाद्यान्न मिलेगा। यह खाद्यान्न गोदाम को भेज दिया गया। यहां से राशन विक्रेताओं के पास पहुंचने पर सम्बंधित बच्चों या उनके अभिभावकों को दिया जाएगा। रामपुर जनपद में यह खाद्यान्न 1.75 लाख बच्चों को मिलेगा। इसमें प्राथमिक के 1.25 लाख बच्चों को 24 मार्च से 31 अगस्त 31 तक का यानी 94 दिन का दिया जाएगा।

वहीं इसी तरह उच्च प्राथमिक के 50 हजार बच्चों को 87 दिन यानी 24 मार्च से 22 अगस्त 21 तक का दिया जाएगा। इसमें रविवार व छुट्टी के दिन शामिल नहीं है। चूंकि अवकाश दिवस का नहीं दिया जाएगा। प्राथमिक के प्रति छात्र छात्रा को खाद्यान्न तीन किलो 200 ग्राम गेहूं व छह किलो 200 ग्राम चावल के हिसाब से कुल नौ किलो 400 ग्राम दिया जाएगा जबकि उच्च प्राथमिक के प्रति बालक बालिका को कुल 13.05 किलो खाधान्न दिया जाएगा।

वहीं इसमें गेहूं चार किलो 350 ग्राम और चावल आठ किलो 700 मिलेगा। जनपद के मिडडे मिल के डीसी राहुल सक्सेना ने बताया कि खाद्यान्न गोदाम भेज दिया गया है। जल्द वितरण आरंभ हो जाएगा। अभिभावक इसे राशन विक्रेता से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि अभी कन्वर्जन कास्ट भत्ता के बारे कोई आदेश नहीं मिलने की बात कही।

वहीं खाद्यान्न वितरण के लिए स्कूलों पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधान अध्यापकों व प्रभारियों के पास इससे सम्बंधित फार्म पहुंच गए हैं जिन्हें भरकर बालक बालिकाओं को दिया जाना है। इन फार्म पर मुख्यमंत्री की फोटो भी लगी है।