Headlines
Loading...
यूपी: रेणुकूट में पिकअप से गिरकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।

यूपी: रेणुकूट में पिकअप से गिरकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।


रेणुकूट। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रासिम मोड़ के समीप सोमवार की देर रात पिकअप पर बैठकर नगर आ रहे युवक की वाहन से गिरकर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे हिडालको अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रेणुकूट नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी विशाल कुमार (21 वर्ष) सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे पिपरी की ओर से रेणुकूट आ रहे थे, इसी दौरान अचानक ब्रेक लगने से वह पिकअप से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह को दी। निशा अपने सहयोगियों को भेजकर घायल युवक को हिडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने एंबुलेंस से घायल को वाराणसी भेजा।