Headlines
Loading...
उत्तराखंड: उधम नगर किच्छा के ग्राम इंदरपुर में निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री में लूटपाट करने वाले डकैती के दस आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में हुईं कार्रवाई।

उत्तराखंड: उधम नगर किच्छा के ग्राम इंदरपुर में निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री में लूटपाट करने वाले डकैती के दस आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में हुईं कार्रवाई।


उत्तराखंड। उधम नगर किच्छा के ग्राम इंदरपुर में निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री में लूटपाट करने वाले 10 आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपितों ने 16 जनवरी को ग्राम इंदरपुर थाना किच्छा निवासी राहुल व उसके साथी को इंदरपुर में बंधक बनाकर सरिया, पाईप, ड्रिल मशीन व अन्य सामग्री सहित लगभग 10 लाख रुपये के सामान की लूटपाट की थी। 

वहीं पुलिस की जांच में आरोपितों द्वारा गिरोह बनाकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिये जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी थी। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद मंगलवार देर शाम पुलिस ने महबूब शाह पुत्र भूरे शाह, निसार अहमद पुत्र शब्बीर, आसिफ हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा, आफताब पुत्र मो. अली निवासी द्धारिका फेस-2।

वहीं धर्मपुर थाना रुद्रपुर, स्थायी निवासी वार्ड नंबर दो विवेक नगर थाना ट्राजिट कैंप, नाहिद उर्फ साहिद पुत्र खलील अहमद निवासी ईशाहपुर घोटिया धोरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, मो.आसिफ पुत्र हबीब अहमद निवासी ग्राम हजरत नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, तसव्वर पुत्र अकबर निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा, रिजवान मंसूरी पुत्र नवी अहमद निवासी हजरतपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, असलम पुत्र बाबू जी निवासी सैजना थाना किच्छा, इसरत पुत्र हबीब निवासी हजरतपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उप्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। यह आगे भी जारी रहेगी।