UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को देखते निजी अस्पताल में भी इमरजेंसी मेडिकल की हुईं व्यवस्था।
उत्तराखंड। रुद्रपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में इमरजेंसी सहित एक निजी अस्पताल में भी जरूरी दवाएं, चिकित्सकीय उपकरणों सहित डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। सीएमओ के निर्देश पर सभी डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है।
वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान किसी प्रकार की इमरजेंसी में जिला अस्पताल में एसपीजी की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में जरूरी जीवनरक्षक दवाएं, आपरेशन थियेटर व डाक्टरों की टीम सतर्क रखी गई है। वहीं पांच टीम इस दौरान लगातार अलर्ट मोड पर रहेंगी। शुक्रवार को भी एसपीजी टीम ने जिला अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा ले कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। फ्लीट में तैनात एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम की गहन जांच के साथ ही रिहर्सल में इनकी गतिविधि जांची गई। मोदी के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं शनिवार को दोबारा जांची जाएंगी।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को होने जा रही जनसभा में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालने वाले सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व चिकित्सकों की आरटीपीसीआर जांच के लिए शुक्रवार को सैंपल लिए गए। शाम तक या शनिवार सुबह तक जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।
वहीं सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी प्रदीप मेहर ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में तैनात होने वाली मेडिकल टीम, एंबुलेंस में तैनात डाक्टरों सहित पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। 12 फरवरी को मोदी मैदान में प्रस्तावित जनसभा से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
वहीं ऐसे में शुक्रवार को संबंधित कार्मिकों ने अपने सैंपल दिए। नोडल अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी जनसभा में जिम्मेदारी तय की जाएगी।