Headlines
Loading...
उत्तराखंड: बागेश्वर में पुलिस ने पकड़ा आधा किलो साेना, वहीं बरेली निवासी व्यक्ति नहीं दे पाया कोई साक्ष्य।

उत्तराखंड: बागेश्वर में पुलिस ने पकड़ा आधा किलो साेना, वहीं बरेली निवासी व्यक्ति नहीं दे पाया कोई साक्ष्य।


उत्तराखंड। बागेश्वर पुलिस विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान पर है। झिरौली में एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर आधा किलो सोना बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत 27 लाख आंकी है। सोना जब्त कर रिटर्निग आफिसर के सुपुर्द कर दिया है। 

वहीं एसओजी और पुलिस की टीम ने शनिवार को चेकिंग अभियान पर थी। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है। काफलीगैर इंटर कालेज तिराहे पर संदिग्ध नितिन अग्रवाल से टीम ने पूछताछ की। बैग की तलाशी लेने पर आधा किलो सोना बरामद हुआ। जिसमें सोने के आठ छोटे-बड़े टुकड़े और दो सोने की चेन शामिल हैं।

वहीं नितिन साहुकारा फाटक, बरेली, उप्र निवासी है। उसके पास वैध कागजात आदि नहीं थे। बरामद सोने को पुलिस ने जब्त कर लिया। अवैध रूप से ले जाए जा रहे सोने को अग्रिम कार्रवाई के लिए रिटर्निग आफिसर को सौंपा गया है। टीम में थाना प्रभारी कैलाश नेगी, हेड कांस्टेबल जगदीश मेहरा, आरक्षी राजेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, आरक्षी बसंत पंत, वन दरोगा नंदन राम, आरक्षी दलजीत सिंह आदि शामिल थे।