Headlines
Loading...
वाराणसी : एनई रेलवे के महाप्रबंधक ने ट्रेनों के सुरक्षित संचालन पर दिया जोर, विकास कार्यों का लिया जायजा

वाराणसी : एनई रेलवे के महाप्रबंधक ने ट्रेनों के सुरक्षित संचालन पर दिया जोर, विकास कार्यों का लिया जायजा

वाराणसी । महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति का संज्ञान लेने के दृष्टिकोण से शनिवार को निरीक्षण विशेष गाड़ी से वाराणसी मंडल के छपरा – फेफना - इंदारा - भटनी - गोरखपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

 इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ,सीपीएम (आरवीएनएल) वीके शुक्ल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 जेके सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 एमके सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पॉलसहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने रेल परिचालन में सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छपरा जं रेलवे स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर रियर विण्डो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया। दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यो दृष्टिकोण से मिट्टी के कार्य, रेलपथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, ट्रैक अलाइनमेंट, ओवर हेड ट्रैक्शन, ट्रैक्शन पोल के संस्थापन, कलर लाइट सिगनल के संस्थापन, सूचना/चेतावनी बोर्ड,प्लेटफार्म के उन्नयन एवं विस्तार, स्टेशन सेक्शन एवं ब्लॉक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप बदलाव कार्य,समपार फाटकों के बदलाव आदि का जायजा लिया। सभी कार्यों को मानक के अनुरूप संरक्षा के यथोचित मानदण्डों के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

महाप्रबंधक ने छपरा-फेफना-इंदारा -भटनी-गोरखपुर रेलखंड पर इंदारा स्टेशन के यार्ड का गहन निरीक्षण किया। यहां दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक ने छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी –गोरखपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों के रख-रखाव, औसत यात्री सुविधाएं एवं पेयजल की उपलब्धता तथा कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ साफ-सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी- गोरखपुर रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु उक्त रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों के सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।