
UP news
वाराणसी : फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका ने रुकवाई प्रेमी की शादी, युवक पहुंचा हवालात
वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा निवासी सुरेश राजभर के दूसरे लड़के बृजेश की बारात गुरुवार को चोलापुर लखराव जानी थी. बारात की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी कि इससे पहले उसकी प्रेमिका पुलिस को लेकर उसके घर पहुंच गई. लड़की ने चोलापुर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि बृजेश पहले ही उससे शादी कर चुकी है. वो बिना बताए दूसरी शादी करने जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले आई.
लड़की ने बताया कि बृजेश के साथ उसका प्रेम प्रसंग की शुरुआत फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद युवक - युवती के घंटों तक बातों का सिलसिला चलता रहता था। इसके बाद अचानक से सारनाथ मंदिर दोनों ने शादी की और वो गर्भवती हुई। वहीं लड़की ने आरोप लगाया कि बृजेश अब उससे बात करना और मिलना बंद कर दिया था। इसके बाद वह बिना बताए दूसरी शादी करने जा रहा है. जब मुझे पता चला कि प्रेमी बृजेश किसी और से शादी रचाने वाला है, तो वो अपने मौसी के लड़के और परिजनों के साथ थाने पर पहुंचकर शिकायत कर शादी रुकवा दी है.
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपी बृजेश को थाने ले आई. थाने पर दोनों पक्षों के साथ काफी देर तक पंचायत होती रही, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. बताया जा रहा है कि दूल्हा बृजेश का एक बड़ा व एक छोटा भाई है. दो दिन पहले ही बड़े भाई कमलेश का शादी बड़े ही धूम धाम से हुई थी. वहीं बीते गुरुवार को बृजेश की बारात जानी थी. इसी बीच भनक लगने पर पुलिस के साथ उसकी प्रेमिका आ धमकी और शादी रुकवा दी.