Headlines
Loading...
चंदौली : बारिश के साथ गिरे ओले ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत , दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान

चंदौली : बारिश के साथ गिरे ओले ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत , दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान

चंदौली : जिले में गुरुवार की दोपहर हल्की बारिश के साथ ओले गिरे। इससे ठंड में इजाफा होने के साथ ही रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं वनांचल के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है । फिलहाल आसमान में बादल अपना डेरा जमाए हुए है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं।

फरवरी माह के द्वितीय पखवारे में मौसम पूरी तरह साफ हो गया था। दिन में तेज धूप के कारण ठंड बेअसर हो गई थी, लेकिन बुधवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया था। पछ़ुआ हवा के तेज होने के कारण सिहरन बढ़ गई थी। गुरुवार की सुबह आसमान में बादलों के डेरा जमाने से कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। दोपहर लगभग दो बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और जिले के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इससे दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा है। अरहर, सरसों की फसल में फूल झड़ने के कारण उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।