
UP news
वाराणसी : बीएचयू में छात्रों ने दूसरे दिन भी सिंहद्वार किया बंद , प्रोफेसर के समझाने के ‘ढंग’ के खिलाफ धरने पर बैठे
वाराणसी । बीएचयू के छात्र गुरुवार को भी सिंहद्वार पर धरने में बैठ हुए है। बुधवार छात्र शाम को नारेबाजी करते हुए सिंहद्वार आ पहुंचे। वहां मुख्य द्वार जाम करते हुए चीफ प्राक्टर के इस्तीफे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान चीफ प्राक्टर ने उन्हें गालियां दीं। उनका कहना है छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार के लिए कुलपति खेद प्रकट करें।
छात्र रात भर लंका गेट बंद कर के सोए रहे और गेट सुबह से बंद था। जिससे अस्सी से लेकर सीर गेट, नरिया, दुर्गाकुंड तक जाम लग गया था। पुलिस अधिकारियों के कहने पर छात्रों ने दो घंटे के लिए छोटा गेट खोला है। इसे पुनः दो बजे बंद करने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ कुलपति की हाइब्रिड क्लास और ऑनलाइन एग्जाम के मुद्दे पर डीन डायरेक्टर से मीटिंग हो रही है जो दो बजे तक खत्म होने की संभावना है।
लेकिन छात्र चीफ प्रॉक्टर से इस्तीफा मांग रहे है। छात्रों का कहना है की चीफ प्रॉक्टर ने बच्चो को गाली दे महामना की छवि धूमिल की है साथ ही छात्र वीसी से मांग कर रहे है की वो यूनिवर्सिटी की ओर से माफी पत्र छात्रों के नाम जारी करे।