Headlines
Loading...
नई दिल्ली : 10वीं और 12वीं पास इंटरनेशनल फर्जी काल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी।

नई दिल्ली : 10वीं और 12वीं पास इंटरनेशनल फर्जी काल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी।

                         Sumit Malviya City Reporter

नई दिल्ली। ओखला विहार इलाके में इंटरनेशनल फर्जी काल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। दक्षिणी पूर्वी जिले की साइबर पुलिस ने मालिक समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 मोबाइल, सात लैपटाप, छह की-बोर्ड, छह कंप्यूटर मानीटर, चार सीपीयू और एक वाइफाइ राउटर बरामद हुआ है।

वहीं डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 25/26 मार्च की रात साइबर पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि जामिया नगर के ओखला विहार में एक फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर चलाया जा रहा है। इसके बाद एसएचओ कुलदीप शेखावत के नेतृत्व में टीम बनाई गई। फिर काल सेंटर में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार जालसाजों की पहचान नोएडा निवासी अर्जुन सिंह बिष्ट, गाजियाबाद यूपी निवासी कपिल सिंह नेगी, जामिया नगर निवासी शाहबुद्दीन, शंकर विहार निवासी अंकित यादव, मुनिरका निवासी संतोष श्रीवास्तव, मुनिरका निवासी वनेंगमाविया के रूप में हुई।

वहीं आरोपितों की निशानदेही पर काल सेंटर के मालिक जामिया नगर निवासी मोहम्मद नादिर के साथ एक अन्य आरोपित बाटला हाउस निवासी आरिश बेग की भी पहचान हुई है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए यह फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर शुरू किया था।

वहीं वे खुद को आमेजन के कर्मचारी बताते थे और खासकर अमेरिकी नागरिकों के साथ तकनीकी सहायता करने के नाम पर ठगी करते थे। उनके पास से जब्त कम्प्यूटर से करीब 35 लाख के लेनदेन की पुष्टि हुई है। सभी सिर्फ 10 वीं से 12 वीं तक पढ़े हैं।