UP news
यूपी : नोएडा में 10 दिन चले क्षय रोगी अभियान में मिले 34 मरीज, वहीं टीबी रोगियों की संख्या हुईं 2400।
नोएडा। जिले में टीबी रोगियों की पहचान के लिए दस दिन तक चले सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान में 34 मरीज मिले हैं। नए मिले मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी शिरीष जैन ने बताया कि जिले में 9 मार्च को सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान की शुरुआत हुई थी। 20 मार्च तक चले अभियान में 92 हजार 815 घरों का सर्वे किया था।
वहीं इसके लिए 185 टीम गठित की गई थी, जिसमें 555 सदस्य थे। हर पांच टीम पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया था। सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान पूरे जिले के मलिन बस्तियों, ईंट भट्टा, डूब क्षेत्र में जाकर इस अभियान को चलाया गया। अभियान के दौरान 4,37,282 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी।
वहीं अभियान में 782 संदिग्ध की जांच की गई, जिसमें 34 टीबी के मरीज मिले हैं। इससे जिले में टीबी के रोगियों की संख्या बढ़कर 2,400 हो गई है। नए मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। लंबे समय तक छाती में दर्द रहना, खून के साथ बलगम आना, शरीर में सुस्ती और थकावट, अत्यधिक पसीना, बुखार, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सांस फूलना, सूखी या बलगम वाली खांसी और बिना कारण वजन में कमी होने की शिकायत लगे तो अस्पताल जाकर टीबी की जांच कराएं और डाक्टर की सलाह पर दवाएं लें।
वहीं बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी दवा लेना आमतौर पर ठीक नहीं रहता है। लंबे समय तक खांसी, बलगम आना, भूख कम लगना, पेट दर्द जैसी समस्या हो तो डाक्टर की सलाह पर एक्स-रे और जरूरी जांच अवश्य कराएं। रजिस्टर्ड मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत खाते में 500 रुपये प्रति माह पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है।