UP news
यूपी : वाराणसी में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के करीब, वहीं डीजल पर भी महंगाई की पड़ीं छाया। .
KESHARINEWS24
वाराणसी। देश के पांच राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की फुटकर कीमत में बीते सप्ताह से बढ़ोतरी का क्रम जारी है। इससे आम जनता को महंगाई का सामना लगातार करना पड़ रहा है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कीमतें दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं।
वहीं जल्द ही कुछ दिनों में तेल की कीमत बढ़ने से माल- भाड़ा बढ़ेगा, इससे महंगाई भी और बढ़ जाएगी। वाराणसी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो ही रहा है। छह सात दिन में पांच बार दाम बढ़ने की वजह से अब तक लगभग चार रुपये तक कीमत बढ़ चुकी है।
वहीं रविवार को जहां पेट्रोल 99.77 रुपये लीटर था वहीं डीजल 91.34 रुपये लीटर दर्ज किया गया। जबकि प्रीमियम पेट्रोल 103.81, प्रीमियम डीजल 94.59 रुपये दर पर रहा। इस प्रकार पांचवीं बार सप्ताह में कीमतों में इजाफा हुआ है। शनिवार को भी पेट्रो उत्पादों की दरों में इजाफा हुआ था और पेट्रोल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 98.68 रुपये और डीजल की कीमतें 18 पैसे बढ़कर 90.23 रुपये हो गई थीं।
वहीं वाराणसी में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में शनिवार को चौथी बार वृद्धि हुई थी। वहीं अन्य प्रकार की दरों में पेट्रोल 79 पैसे और डीज़ल के दाम में 77 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि। पेट्रोल 99.28 रुपये, डीज़ल 90.81 रुपये प्रति लीटर पहुंचा। स्पीड पेट्रोल 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया। शुक्रवार को 1.41 पैसे पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 98.51 रुपये हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 1.41 रुपये बढ़कर 90.05 रुपये हो चुका है।
वहीं वैश्विक रूप से रुस यूक्रेन हालात के बीच पेट्रोल और डीजल का भाव अभी और बढ़ने की संभावना है। तेल कंपनियां लगातार फुटकर रेट को आगे बढ़ा सकती हैं। आम उपभोक्ताओं की नजर पेट्रोल और डीजल के प्रतिदिन के रेट पर अब टिकी हुई है। पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भी भीड़ खूब लग रही है। रेट लगातार बढ़ने की वजह से लोग वाहनों में पेट्रोल और डीजल अधिक भरवा रहे हैं। उनको संभावना लग रही है कि अभी रेट और बढ़ सकते हैं।