UP news
यूपी : वाराणसी में हेल्प डेस्क परीक्षार्थियों का करेगा हेल्प, वहीं सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रहेगा परामर्श।
वाराणसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही कुछ विद्यार्थी तनाव में आ जाते हैं। इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ता है और वह परीक्षा में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते। हालांकि ऐसे परीक्षार्थियों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। यूपी बोर्ड का हेल्प डेस्क अब ऐसे परीक्षार्थियों का हेल्प करेगा।
वहीं हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी होते ही अर्दली बाजार स्थित (एलटी-कालेज परिसर) मंडलीय मनोवैज्ञानिक केंद्र हेल्प डेस्क गठित कर दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तनावमुक्त बनाना है। केंद्र के प्रभारी व सह-जिला विद्यालय निरीक्षक शिव पूजन द्विवेदी ने बताया कि हेल्पडेस्क 11 मार्च से कार्य करना शुरू करेगा।
वहीं दूसरी ओर कोई भी परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे से मोबाइल नंबर 6394283914 व 9140269477 फोन कर परामर्शदाता डा. बनानी घोष व जितेंद्र कुमार से मुफ्त परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार चिराग मसीह को केंद्र पर सीधे संपर्क करने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण कर निश्शुल्क परामर्श दिलाने का भी निर्देश दिया गया है।
वहीं केंद्र के प्रभारी बताया कि परामर्शदाता बच्चों के मन से परीक्षा का भय, तनाव, कुंठा, चिंता दूर कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। कहा कि तमाम बच्चों की यह शिकायत रहती है कि वह पढऩे के बाद भूल जाते हैं। परामर्शदाता इसका भी उपाय बताएंगे।