UP news
यूपी : दूषित पानी की समस्या से प्रयागराज वासियों को मिलेगा छुटकारा, वहीं 11 किमी दायरे में बिछेगी नई पाइप लाइन।
प्रयागराज। दूषित जलापूर्ति की समस्या शहर के हर मोहल्ले में बनी हुई है। यह समस्या गर्मी के दिनों में और बढ़ जाती है। जहां पर दूषित पानी की समस्या होती है वहां पर जलकल वाटर टैंकर से पानी की आपूर्ति करता है। गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए जल निगम की ओर से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 77 किलो मीटर में नई पाइल बिछाई का निर्णय लिया है।
वहीं पांच करोड़ रुपये की लागत से नई पाइप लगाने की तैयारी है। उन स्थानों की पाइप बदली जाएगी जहां पर पिछले दस वर्ष से अक्सर लीकेज के कारण दूषित जलापूर्ति से लोगों को परेशान होना पड़ता है। कटरा, जार्जटाउन, मोहत्सिमगंज, मुट्ठीगंज, सादियाबाद, पुरा पड़ाइन, जहांगीराबाद, दरियाबाद, करेली, हिम्मतगंज में अक्सर दूषित पानी के कारण लोगों को परेशानी होती है। लोगों की सहूलियत के लिए अब पुराने पाइप को बदलकर नई पाइप लगाई जाएगी।
वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वितीय ने बताया कि बेहतर जलापूर्ति के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कई क्षेत्रों मेें वर्षों पुरानी पाइप होने के कारण लीकेज की समस्या आती है। समस्या पूरी तरह से समाप्त रहे इसके लिए अब पुरानी पाइपों को बदल कर नई पाइपों को लगाया जाएगा।
वहीं अमृत योजना 2.0 के तहत इन पाइपों को बदला जाएगा। बताया पहले फेज में सर्वे करके 77 किलो मीटर से अधिक में पाइप बदलने का काम चल रहा है। पहले राउंड में पाइप बिछाने का काम पूरा होने के बाद दूसरे राउंड में पाइप बिछाने का काम शुरू होगा।
वहीं पेयजल के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए पुरानी पाइप को बदलकर नई पाइप लगाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। जल्द ही पाइप बदलने का काम शुरू हो जाएगा। कई मोहल्लों में दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायत मिल रही है जिसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।