
UP news
यूपी : मऊ शहर के बूथ नंबर 116 पर किसी और से ड्यूटी करवाने पर पहुंची पुलिस, वहीं पीठासीन अधिकारी के संबंधी को दबोचा।
मऊ। शहर के बूथ नंबर 116 पर पीठासीन अधिकारी ने सहायता के लिए अपने घर के सदस्य से ड्यूटी करवा रहा था। ऐसे में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा चार फर्जी वोटराेें के पकड़े जाने की अफवाह भी उड़ने लगी। हालांकि जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि कहीं भी कोई चार फर्जी वोटर पकड़े नहीं गए हैं।
वहीं अभी तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। किसी भी पीठासीन अधिकारियों को यह छूट नहीं है कि वह अपनी ड्यूटी किसी अन्य से करवाएं। इसलिए उसके साथ युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मऊ में 1 बजे तक कुल 37.08 फीसद मतदान हुए हैं। 353 मधुबन विधानसभा में 37.9 फीसद, 354 घोसी विधानसभा में 37.85 फीसद, 355 मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा मेें 36.23, 356 मऊ सदर विधानसभा में 36.35 फीसद वोट पड़ चुके हैं।
वहीं मऊ के चार विधानसभा सीटों के लिए सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें मधुबन विधानसभा के 12, घोसी के 10, मुहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित के 8 तथा मऊ सदर विधानसभा के 13 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।
वहीं सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद से लगने वाली आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर व देवरिया के बार्डर पर बैरियर लगाकर सीमा को सील कर दिया गया। सभी बार्डरों पर पुलिस व पीएसी को तैनात हैंं। जनपद में कुल 12 बैरियर लगाकर जनपदीय अंतरजनपदीय सीमाओं को सील किया गया है।
वहीं जनपद के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर है। यही नहीं, 1171 बूथ पूरी तरह से तीसरी आंख की निगहबानी में हैं। शाम छह बजे तक यानी जब तक मतदान का समय समाप्त नहीं हो जाता, पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। जनपद में कूल 1962 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा दो सहायक मतदेय स्थल भी हैं। कुल 55 क्रिटिकल बूथ हैं।