नई दिल्ली। हाई कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार से 12 साल से कम उम्र के बच्चों के कोरोना टीकाकरण (COVID Vaccination) को लेकर याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है। जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस नवीन चावला की खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि रिपोर्ट 3 सप्ताह के भीतर दायर की जानी चाहिए। मामले को अगली सुनवाई 12 मई को होगी। यह याचिका नाबालिग टिया गुप्ता ने दायर याचिका की है। उन्होंने 12 से 17 साल के बच्चों का तत्काल टीकाकरण कराने की मांग की है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील बिहू शर्मा और अभिनव मुखर्जी ने याचिका दायर की है। इसमें अदालत से दिल्ली में रहने वाले बच्चों के लिए उपयुक्त वैक्सीन प्रोटोकॉल बनाने और इसे शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।