
Punjab News
पंजाब : रुपनगर में होनहार छात्रों में बांटे वजीफे के 12 हजार रुपये।
पंजाब। रूपनगर के नामी समाजसेवी ओपी मलहोत्रा ने अपने पिता स्वर्गीय एमएल मलहोत्रा की याद में शिक्षा के क्षेत्र में बढि़या प्रदर्शन करने वाले 12 होनहार विद्यार्थियों को वजीफे के तौर पर 12 हजार रुपये दिए। डीएवी स्कूल में स्कूल प्रिसिपल संगीता रानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व जिला गवर्नर डा. आरएस परमार भी शामिल हुए।
वहीं उन्होंने अन्य लोगों से भी समाजसेवा की भावना रखने वालों को ओपी मलहोत्रा से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके स्कूल प्रिसिपल संगीता रानी ने भी ओपी मलहोत्रा के इस कार्य के लिए सराहना कर कहा कि इनके द्वारा प्रति विद्यार्थी को एक हजार रुपये को वजीफा राशि मिलने से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा।
वहीं उन्होंने आयूषी सहित यश शुक्ला, मनिदरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, मुहम्मद शाकिव तथा ईशप्रीत कौर, हरजिदर भटोए, जैसमीन, कोमलप्रीत कौर, नीलोफार व अष्मी और मीनाक्षी को वजीफा सौंपा। इस दौरान रोटरी क्लब के सचिव जतिदरपाल सिंह, डीएवी के एनसीसी अफसर सुनील कुमार शर्मा, एडिड स्कूल शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा, राजेश शर्मा तथा डीपीई रविइंद्र भी मौजूद थे।