
UP news
यूपी : गोरखपुर में एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, वहीं बूथों पर 130 कंपनी अर्ध सैनिक बल हुआ मुस्तैद।
गोरखपुर। जिले के 4126 बूथों पर 130 कंपनी अर्ध सैनिक बल पूरी तरह मुस्तैद हैं। उनके साथ में मौजूद 17 हजार से अधिक पुलिस कर्मी एक-एक बिंदु पर नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी डॉ विपिन कुमार ताडा ने स्वयं कईं बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने जवानों को हिदायत भी दी है कि हर हाल में मतदान में निष्पक्षता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वहीं गोरखपुर में विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। डीएम विजय किरण आनंद व एसएसपी विपिन ताडा ने गुरुवार को बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दोनों अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
वहीं एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बल है। लोग शांतिपूर्ण ढंग से पूरी निर्भीकता के साथ मतदान कर रहे हैं। चुनाव में खलल डालने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ़ 130 कंपनी व एक प्लाटून पैरामिलिट्री के हवाले बूथों को रखा गया है। 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मी चुनाव में तैनात हैं। एसएसपी ने बताया कि जनपद के 4126 बूथों पर 130 कंपनी एक प्लाटून पैरामिलिट्री बीएसएफ आईबीटीटी व पीएसी के जवान तैनात हैं। वहीं करीब 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी चुनाव की जिम्मेदारी में लगाए गए हैं।
बता दें कि 1 महीने के अंदर 7000 लीटर कच्ची शराब, 30000 कुंटल लहन जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक है नष्ट किया गया है। दो शराब तस्करों के पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर सवा करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारी का हिस्ट्रीशीट खोलकर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। वहीं 55 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है।
वहीं एसएसपी ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक महीने में 30 हजार संदिग्ध व्यक्तियों को रेड कार्ड जारी किया गया है। जबकि 50,000 से अधिक संदिग्धों को 107, 116 के अंतर्गत पाबंद कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।