UP news
यूपी : वाराणसी के पिंडरा सीट की 131 बूथों पर डा. अवधेश मामूली अंतर से खिसक गए दूसरे-तीसरे नंबर पर।
वाराणसी। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के 2022 चुनाव में भाजपा के डा. अवधेश सिंह विजयी हुए। बसपा के बाबूलाल पटेल दूसरे और कांग्रेस के अजय राय तीसरे नंबर पर रहे। यह परिणाम 2017 की तरह ही है। तब भी यही तीन प्रत्याशी और उनकी स्थिति भी ऐसी ही थी।
वहीं परिणाम भले ही उसी प्रकार रहा है लेकिन समीकरण बदल गए हैं। डा. अवधेश को पिछली बार की अपेक्षा कम वोट मिले तो उनकी जीत का अंतर भी कम हो गया। बाबूलाल ने जरूर अपने मतों में वृद्धि की। बूथवार इसकी पड़ताल करने पर देखने में आया कि डा. अवधेश 131 बूथों पर दूसरे या तीसरे नंबर पर चले गए। इतना ही नहीं 48 बूथों पर उन्हें दो अंकों में मिले मतों से संतोष करना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती शुरू हुई तो पहले बूथ प्राथमिक विद्यालय दांदुपुर पर डा. अवधेश सिंह पिछड़ गए। यहां कांग्रेस के अजय राय को 260 तो डा. अवधेश को 225 और बसपा के बाबूलाल पटेल को 92 वोट मिले। प्रा.वि. तिलवार के बूथ संख्या छह पर अजय को 296 तो डा. अवधेश को 99 और बाबूलाल को 223 वोट, प्रा. वि. शेरवानीपुर में अजय को 29, अवधेश को 33 व बाबूलाल को 306 वोट, प्रा. वि. भीटी के बूथ 50 पर अजय को 10, अवधेश को 74 व बाबूलाल को 135 वोट, प्रा.वि. इटहा पर अजय को 105, अवधेश को 51 व बाबूलाल को 317 वोट, प्रा. वि. कूड़ी के बूथ 93 पर अजय को 136, अवधेश को 64 व बाबूलाल को 43 वोट, प्रा. वि. गांगकला के बूथ 105 व 106 पर अजय को 59 व 54, अवधेश को 93 व 161 व बाबूलाल को 274 व 249 वोट, मकसूदनपट्टी में अजय को 85, अवधेश को 80 व बाबूलाल को 132 वोट, प्रा.वि. बरही कला के बूथ 144 पर अजय को 32, अवधेश 47 व बाबूलाल को 272 वोट, प्रा.वि. छेड़ापुर के बूथ 150 पर अजय को 48, अवधेश को 82 व बाबूलाल को 125 वोट, प्रा.वि. हिबरनपुर के बूथ 175 पर अजय को 83, अवधेश को 74 व बाबूलाल को 201 वोट, प्रा.वि ङ्क्षबदा के बूथ 196 पर अजय को 136, अवधेश को 33 व बाबूलाल को नौ वोट, प्रा.वि देवजी के बूथ 212 पर अवधेश को 94 व बाबूलाल को 160 वोट, प्रा.वि रतनपुर के बूथ 216 पर अजय को 71, अवधेश को 65 व बाबूलाल को 168 वोट, प्रा.वि. बरवा के बूथ 222 पर अजय को 36, अवधेश को 34 व बाबूलाल को 260 वोट, पं. दीनदयाल उपाध्याय इं. कालेज के बूथ 248 पर अजय को 132, अवधेश को 43 व बाबूलाला को 89 वोट, तपस्वी इं. कालेज राजपुर के बूथ 252 पर अजय को 114, अवधेश को 79 व बाबूलाल को 83 वोट, प्रा.वि. चितौरा के बूथ 260 पर अजय को 83, अवधेश को 75 व बाबूलाल को छह वोट, प्रा.वि. बढ़ौना के बूथ 292 पर अजय को 101, अवधेश को 26 व बाबूलाल को 319 वोट, भगवतीपुर में अजय को 181, अवधेश को 78 व बाबूलाल को 129 वोट मिले। इसी तरह ओदार, जाठी, चितईपुर नहिया, सरहद, मुर्दी, गरथमा, गंजारी, बड़ागांव, मरुई, ङ्क्षसधोरा, छतांव, गडख़ड़ा, पतिराजपुर, उदयपुर, बढ़ौना, गजोखर आदि के कुछ बूथों पर डा. अवधेश सिंह पिछड़ गए।
वहीं दूसरी तरफ़ विस क्षेत्र में दो बूथ ऐसे रहे जिसने विजयी भाजपा और कांग्रेस को नकार दिया। ज्यादातर वोट बसपा को दे दिया। बूथ संख्या प्राथमिक विद्यालय चमरान पर भाजपा को छह, कांग्रेस को दो तो बसपा को 398 वोट और बूथ 432 प्रा. विद्यालय महादेवपुर पर भाजपा को सात, कांग्रेस को पांच और बाबूलाल को 231 वोट मिले।
विधानसभा क्षेत्र पिंडरा
नंबर गेम
कुल बूथ-432
कुल मतदाता-372639
कुल पड़े मत-220714