Headlines
Loading...
हिमाचल प्रदेश : ऊना में ऊनकोफेड ने गत वर्ष 14 लाख रुपये किए खर्च।

हिमाचल प्रदेश : ऊना में ऊनकोफेड ने गत वर्ष 14 लाख रुपये किए खर्च।


हिमाचल प्रदेश। ऊना जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड (ऊनकोफेड) की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को हुई जिसमें जिले भर से सदस्य सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों सहित बोर्ड आफ डायरेक्टर्स व सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने सहकारी शिक्षा व प्रशिक्षण शिविरों का वर्ष 2022-2023 की कार्य योजना को प्रस्तुत किया जिसमें 50 शिविरों के माध्यम से सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों, सचिवों व सामान्य सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें 4000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया कि गत वर्ष में ऊनकोफेड ने 14 लाख रुपये खर्च किए हैं जोकि सहकारी शिक्षा व प्रशिक्षण व ऊनकोफैड की मूलभूत ढांचे के संचालन पर व्यय हुए हैं। लगभग 10 लाख रुपये की विभिन्न संसाधनों सें आय अर्जित की गई है। सहकारी शिक्षा निधि 7.50 लाख रुपये का उपयोग किया गया है जबकि आगामी वित्त वर्ष के लिए 20 लाख रुपये के प्रस्तावित बजट के खर्च को मंजूरी दी गई।

वहीं हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बढेड़ा गांव में सहकारी प्रबंध व प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए 10 कनाल सरकारी भूमि को ऊनकोफैड को स्थानांतरित की गई है जिस पर संस्थान के निर्माण पर चर्चा की गई। इसके लिए सहकारी सभाओं से वित्तीय सहयोग का आग्रह बारे प्रस्ताव पारित किया गया है। संस्थान की डीपीआर बनाने व पूरा प्लान तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

वहीं सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना कुलदीप शर्मा ने जिला में सहकारिता आंदोलन के विकास व विस्तार करने बारे अपने विचारों से अवगत करवाया तथा विभाग के सहयोग का आश्वासन दिया। सचिव अंकित ने आए हुए प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।