Headlines
Loading...
यूपी : महाराष्ट्र जाकर 14 मजदूरों को छुड़ा लाई चित्रकूट पुलिस, वहीं दो महीने से मालिक बनाए था बंधक।

यूपी : महाराष्ट्र जाकर 14 मजदूरों को छुड़ा लाई चित्रकूट पुलिस, वहीं दो महीने से मालिक बनाए था बंधक।


चित्रकूट। जिला पुलिस ने लातूर महाराष्ट्र में बंधक जनपद के 14 कामगार मजदूरों को मुक्त कराया है। वह करीब दो माह से बंधक थे। 21 मजदूर गए थे और जिसमें सात वापस आ गए थे जबकि 14 को नहीं छोड़ा था। जिनको पुलिस टीम वहां पर जाकर छुड़ाकर वापस लाई है।

वहीं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मानिकपुर थाना की पुलिस टीम ने जनपद लातूर महाराष्ट्र में बंधक जनपद के 14 कामगार मजदूरों को मुक्त कराया है। 25 मार्च को थाना मानिकपुर में रामनरेश कोल निवासी करौंहा थाना मारकुंडी शिकायत की थी कि उनका बेटा सुभाष व विक्रम सहित गांव के 19 अन्य युवकों को चुन्नू दर्जी पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना मानिकपुर काम के सिलसिले में दो माह पहले लातूर महाराष्ट्र ले गए थे। 

वहीं कुछ दिन काम करने के बाद गांव के जगदीश कोल पुत्र कैलाश कोल, दिलीप कोल पुत्र भोला कोल सहित सात लोग वापस आ गए थे जबकि अन्य वापस नहीं आए। पूछताछ में जगदीश कोल ने बताया कि उनके बेटे और अन्य युवकों को लातूर महाराष्ट्र में जहां काम करते हैं वहां से 14 कामगारों को आने नहीं दे रहे हैं। 

वहीं एसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम व प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गई चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण सिंह की टीम 14 मजदूरों को स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कार्यस्थल से अवमुक्त कराया और 29 मार्च को थाना मानिकपुर पुलिस उनको लेकर वापस आई है। 

वहीं चौकी प्रभारी प्रवीण सिहं ने बताया कि सभी मजदूर लातूर में एक दाल मिल में काम करते थे। मालिक का मिल से कुछ दूरी पर मजदूरों के रहने के लिए एक मकान था। जिसमें सभी को बाउंड्री के अंदर कैद रखा जाता था। मालिक उनको गाड़ी में मिल ले जाता था और उसी से छोड़ता था। सात मजदूर मौका निकाल भाग आए थे। 

वहीं दूसरी तरफ़ सुभाष व विक्रम पुत्र रामनरेश कोल, रामऔतार पुत्र बब्बू कोल, संजय कोल पुत्र भोला कोल, मिथुन कोल पुत्र रामकेश कोल, श्रीचंद्र कोल पुत्र गणेश, अभिषेक कोल पुत्र रामगरीब, आशीष कोल पुत्र शिवप्रसाद, अभिषेक पाल उर्फ छोटुआ पुत्र जगप्रसाद, छेदीलाल पुत्र रामशरण, अनूप पुत्र लंगड़ कोल, विधायक कोल पुत्र बया, शिवकुमार पुत्र खेत्तू व रोहित कोल पुत्र रामशरण।