Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल में 1.41 रुपये की हुई बढ़ोतरी।

यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल में 1.41 रुपये की हुई बढ़ोतरी।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की फुटकर कीमत में आज बढ़ोतरी नहीं हुई। इससे लोगों को आज रेट न बढ़ने से राहत मिली। हालांकि पिछले दो दिनों में 1 रुपये 80 पैसे की वृद्धि हो चुकी है। हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अभी और कीमतें बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। 

वहीं आने वाले दिनों में तेल की कीमत बढ़ने से माल-भाड़ा भी बढ़ा दिया जाएगा इससे महंगाई पर असर होगा। चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। 1.41 पैसे पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 98.51 रुपये हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 1.41 रुपये बढ़कर 90.05 रुपये हो गया है।

वहीं पेट्रोल और डीजल की आज यानी शुक्रवार को वाराणसी में प्रति लीटर कीमत इस प्रकार है। आज पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आज डीजल 88.64 रुपये प्रति लीटर में है। पेट्रोल और डीजल का रेट अभी और बढ़ने की संभावना है। तेल कं‍पनियां कभी भी फुटकर में इनके रेट को बढ़ा सकती हैं। 

वहीं इसलिए आम उपभोक्‍ताओं की नजर पेट्रोल और डीजल के प्रतिदिन के रेट पर टिकी है। पंपों पर भी वाहनों की भी भीड़ लग रही है। एक रुपये 80 पैसा पिछले दो दिनों में रेट बढ़ने के बाद भी लोग वाहनों में पेट्रोल और डीजल अधिक भरवाने लगे हैं। ऐसा इसलिए कि संभावना है कि अभी रेट और बढ़ सकते हैं।

वहीं रसोई गैस सिलेंडर का रेट पिछले दिनों जब पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा था, तब 50 रुपये बढ़ गया था। यानी अब रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 1012 रुपये हो गई है। फिलहाल इसके रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कोई भी व्‍यक्ति भी पेट्रोल-डीजल के रेट को प्रतिदिन जान सकता है। 

वहीं इसके लिए अपने मोबाइल से आरएसपी संग शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज कर सकता है। शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। संदेश भेजने के बाद आप पेट्रोल डीजल का ताजा भाव अपनी मोबाइल पर जान सकेंगे।