Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च को अधिसूचना होगी जारी, वहीं 9 अप्रैल को मतदान और 12 को होंगा मतगणना।

यूपी : वाराणसी में एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च को अधिसूचना होगी जारी, वहीं 9 अप्रैल को मतदान और 12 को होंगा मतगणना।


वाराणसी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के चुनाव के लिए 15 मार्च को जिले में अधिसूचना जारी होगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का चुनाव तक तबादला भी नहीं हो सकेगा। विधानसभा चुनाव के कारण इस चुनाव को टाला गया था। 

वहीं इस चुनाव की तिथि तक घोषित हो गई थी। 4 से 11 फरवरी तक नामांकन होने थे। 3 मार्च को मतदान और 12 मार्च को मतगणना निर्धारित थी लेकिन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था। यूपी विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों का निर्वाचन दो चरणों में होना था।

वहीं अब नए सिरे से इस चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है। वाराणसी में प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही व चंदौली जिला शामिल है। इन तीनो जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग करते है। 

वहीं मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। आयोग की ओर से निर्धारित तिथि मुताबिक 15 से 22 मार्च तक पर्चा भरा जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को, पर्चा वापसी 25 मार्च को निर्धारित है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी।

वहीं इस चुनाव में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आरओ की भूमिका में होंगे। चंदौली, भदोही व वाराणसी के उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक रिटरिंग अधिकारी का दायित्व निभाएंगे। इस लिहाज से प्रशासन ने भी मतदान के लिए कमर कस रखी है। 

वहीं रिटर्निंग आफिसर की ओर से तीनों जिले से एक बार फिर मतदाताओ की संख्या की रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि पहले सूची फाइनल की गई थी लेकिन चुनाव स्थगित होने के कारण इसमे देरी हो चुकी है, इसलिए एक बार फिर पुरानी सूची को अपडेट करने को निर्देशित किया गया है।